पधर: सरकारी संपत्ति के नुकसान को लेकर कंपनी के खिलाफ हो FIR, महेंद्र गुलेरिया
Padhar, Mandi | Nov 5, 2025 सरकारी सम्पति के नुकसान को लेकर कम्पनी के खिलाफ हो FIR, महेंद्र गुलेरियाम्पत्ति का नुकसान है, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन की रुट पर चलने वाली बसें बन्द होने से परिवहन विभाग को नुकसान पहुंच रहा है, स्थानीय टैक्सी चालकों को नुकसान हो रहा है, स्कूली बच्चे परेशान हैं जिसे लेकर समिति प्राधिकरण, गाबर कंट्रक्शन व स्थानीय प्रशासन से आग्रह करती है।