पाली: ऑपरेशन गुप्त के तहत गुड़ा एंदला थाना पुलिस ने 12 माह से फरार दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया, जांच शुरू
Pali, Pali | Oct 16, 2025 पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू की ओर से जिले में चार माह के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन गुप्त एवं ऑपरेशन प्रहार के तहत सभी थाना क्षेत्र में अब नियमित कार्रवाई होने लगी है । इसे लेकर गुड़ा एंदला थाना पुलिस ने गुरुवार को पिछले 12 माह से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटीयों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की है । इन दोनों आरोपियों का पुलिस ने मेडिकल करवाया है