सिधौली: सिधौली पुलिस ने गुमशुदा लड़की को किया परिजनों के सुपुर्द
#सिधौली #गुमशुदा #सिधौली_पुलिस
मुस्कान पत्नी आनंद निवासी ग्राम कौड़िया थाना सिलिमनाबाद जिला कटनी मध्य प्रदेश बीते दिनों काफी गुम है गई थी। थाना सिलिमनाबाद मध्य प्रदेश में युवती कही भटककर गुम होने की शिकायत दर्ज हुई थी। जिसकी पहचान को वाले सिधौली के मानव चौराहे पर हुई।