आगर: जिले में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता, कलेक्टर ने कहा: किसानों को समस्या हो तो कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क करें
आगर जिले में किसानों के लिए उर्वरक का भंडारण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। कलेक्टर प्रीति यादव ने बुधवार शाम 5 बजे बताया कि बताया कि जिले में वर्तमान में यूरिया 3179 मैट्रिक टन, डीएपी 1468 टन, एनपीके 2584 टन, एमओपी 348 टन और एसएसपी 11019 टन उपलब्ध है। यदि किसी किसान को उर्वरक प्राप्त करने में समस्या हो तो वे संबंधित विकासखंड के कृषि विकास अधिकारी से संपर्क