गोंडा: दवा कराकर लौट रहे मेहनौन निवासी के बाइक में लालपुर पुलिया के पास बाइक सवार ने मारी ठोकर, देवर भाभी घायल, की शिकायत
Gonda, Gonda | Aug 19, 2024 धानेपुर थाना क्षेत्र के मेहनौन निवासी देवेंद्र कुमार के मुताबिक उनके भाभी की लड़की की तबियत खराब हो गई थी जिस पर दवा कराने बाबागंज बाजार गए थे।वापस आते समय रास्ते में लालपुर पुलिया के पास एक बाइक सवार ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया जिससे वह सड़क पर गिर गये जिससे उन्हें व उनकी भाभी को चोटें आई हैं ।जिस पर शिकायत की गई है। पुलिस ने बताया कि कारवाई की जा रही है