घोड़ाडोंगरी: बगडोना स्टेट हाईवे पर शराब के नशे में हंगामा, सड़क पर कार खड़ी कर मारपीट, पुलिस ने शराबी चालक को पकड़ा
गुरुवार को घोड़ाडोंगरी बगडोना स्टेट हाईवे पर शराब के नशे में धुत कार चालक ने जमकर हंगामा मचाया। जानकारी के अनुसार युवक अपने साथी के साथ सेंट्रो कार में सवार होकर जा रहा था, तभी नशे में होने के कारण उसने बीच सड़क पर ही कार रोक दी और खुलेआम पेशाब करने लगा। इस दौरान कार बीच सड़क में करीब एक घंटे तक खड़ी रही, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।