सरदारपुर: सरदारपुर में किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए तहसीलदार की मौजूदगी में किसान संगठनों की बैठक हुई
Sardarpur, Dhar | Oct 15, 2025 किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर सरदारपुर में एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार मुकेश बामनिया की मौजूदगी में विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी तथा विद्युत विभाग के जेई मौजूद रहे। बैठक में किसान संगठनों ने विद्युत विभाग के समक्ष किसानों की विभिन्न मांगों के निराकरण करने की मांग रखी।