मंडला-जबलपुर मुख्य मार्ग में बिंझिया से कटरा तक सडक़ चौड़ीकरण कार्य के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। सोमवार को पांच बजे तक नगर पालिका की टीम ने पुलिस बल एवं राजस्व अमले के साथ संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। कार्रवाई से पूर्व अतिक्रमणकारियों को व्यक्तिगत रूप से तथा लाउड स्पीकर के माध्यम से सूचना दी गई। सूचना के बाद कई लोगों ने सहयोग भी किया।