नरवर: पुरानी रंजिश के चलते कांकर गांव में दो लोगों को गोली मारी, एक की मौत, एक घायल
रंजिश के जलते ग्राम कांकर में दो लोगों मै मारी गोली एक घायल एक की मौके पर मौत खबर दिनांक 29 सितंबर को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर मृतक के परिजनों ने बताया कि हम जब 28-29 की दरमियानी रात मैं सो रहे थे तभी 11 बजे के करीब एक व्यक्ति का फोन आया कि आपके भाई देवरी गांव से पहले पुलिया पर डले हुए हैं तब हम लोग आए तो हमारे को पुलिस वहीं मिली और वही दोनों भाई डले हुए