गुलाना: बोमा पद्धति पर किसान ने उठाए सवाल, 5 साल बाद भी गांवड़ी में नहीं लगा रेस्क्यू कैंप
गुलाना में जंगली जानवरों, जैसे हिरण, काले हिरण और नीलगाय, के कारण किसानों की फसलें बड़े पैमाने पर खराब हो रही हैं। इस समस्या को लेकर एक किसान नरेंद्र पाटीदार बुधवार 4 बजे बताया कि पांच साल तक शिकायत की, जिसके बाद बोमा पद्धति लाई गई। वन विभाग से लेकर शासन-प्रशासन और राष्ट्रीय स्तर तक कई शिकायतें और आवेदन दिए। न ही हिरणों को पकड़ा गया है।