मानिकपुर: 7वीं क्लास की आदिवासी छात्रा को एक दिन के लिए बनाया गया मानिकपुर का तहसीलदार, फरियादियों ने की सराहना
मानिकपुर कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा 07 की होनहार छात्रा, कु0 कामनी पुत्री संजय नि0कल्याणपुर मजरा बंधवा कोलान को ,एक दिन के लिए मंगलवार को तहसीलदार बनाया गया,बकायदे तहसीलदार दयाशंकर वर्मा ने छात्रा को सुबह 10 बजे अपने क्लास टीचर वं विद्यालय की वार्डेन के साथ जैसे ही तहसील पहुंची तहसीलदार व अन्य कर्मचारियो ने उनका जोरदार स्वागत किया।