बड़वाह: विधायक बिरला ने आदिवासी ग्राम अंबा, बलखड़, जामन्या और बागदा बुजुर्ग के शासकीय स्कूलों में साइकिलें वितरित की
मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लाक के आदिवासी ग्राम अंबा,बलखड़,जामन्या एवं बागदा बुजुर्ग के शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत 86 विद्यार्थियों को प्रदेश शासन की साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत शुक्रवार को दोपहर तीन बजे विधायक सचिन बिरला ने साइकिलें वितरित कीं। इस दौरान विधायक ने जी मैपिंग में त्रुटि के कारण साइकिल वितरण योजना से वंचित ग्राम अंबा,नलवट आदि ग्रामों मे स्वेच्छा