नागदा: नागदा खाचरोद विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान ने भोपाल के उत्तर विधानसभा क्षेत्र में बैठक की
Nagda, Ujjain | Nov 28, 2025 नागदा खाचरोद विधायक डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान भोपाल के उत्तर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नवालशाह मंडल के बूथ अध्यक्षों एवं बीएलए-2 के साथ बैठक कर SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर बैठक ली। इस अवसर पर भोपाल सांसद आलोक शर्मा, SIR अभियान विधानसभा प्रभारी महेश मकवाना, आदि मौजूद रहे ।