हसनपुर। नगर में सोमवार को बुनियादी सुविधाओं के अभाव में स्थानीय महिलाओं का धैर्य जवाब दे गया। वार्ड संख्या 12, राजपूत कॉलोनी सैनी धर्म कांटा नई बस्ती की दर्जनों महिलाओं ने सड़क और नाली निर्माण की मांग को लेकर नगर पालिका कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि सड़क बदहाल हैं, जिससे कार, रिक्शा और बाइक सवारों का निकलना दूभर हो गया।