कटकमदाग: सिरसी दमोदीह के भोला पासवान लापता, परिजन परेशान, आख़िरी बार गुरु गोविंद सिंह रोड पर दिखे थे
सिरसी दमोदीह (वार्ड संख्या 33) निवासी भोला पासवान के लापता होने से परिवार और स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है। परिजनों के अनुसार, भोला पासवान 29 नवंबर 2025 की शाम से घर नहीं लौटे हैं। उनकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका।