भिकियासैन: ककलासों फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की टानी में वार्षिक आम सभा सम्पन्न हुई, कृषि विशेषज्ञ रहे उपस्थित
ककलासों फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की टानी में वार्षिक आम सभा सम्पन्न हुई।जिसमें कंपनी के निदेशक मंडल सदस्यों व इससे जुड़े किसानों ने भागीदारी की।गुरूवार 4बजे के आसपास जानकारी मिली है।कि अनूप शर्मा ने वार्षिक आय व्यय प्रस्तुत किया। जिसमें बताया गया कंपनी द्वारा 44लाख का व्यवसाय 301शेयर धारकों द्वारा किया गया है।