जिले के प्रमुख एवं ऐतिहासिक मंदिरों के संरक्षण और विकास को लेकर जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मंदिर प्रबंधन एवं विकास समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। गुरुवार के दोपहर 12:30 पर डीएम मिथिलेश मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया की तीर्थ यात्रियों के लिए पर्यटन संभावनाओं को बढ़ावा देने पर विस्तृत चर्चा करना था।