सीधी जिले के मड़वास तहसीलदार धन कुमार टोप्पो मड़वास मार्केट राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन में बंन रहे बिल्डिंग एवं जमीन की बाउंड्री करण को रोकने वाले लोगों के द्वारा की गई आपत्ति जहां पर ट्रस्ट के संयोजक मड़वास तहसीलदार से निवेदन कर जांच की कर रहे मांग जहां तहसीलदार आज शुक्रवार को 12:बजे मड़वास मार्केट पहुंचकर किया निरीक्षण।