हायाघाट थाना पुलिस ने सुखनंदन महतो, पिता स्व0 मल्लू महतो के घर विधिवत इश्तिहार चिपकाया। यह कार्रवाई न्यायालय की वारंटी के पालन में की गई है। हायाघाट थाना के अधिकारियों ने बताया कि उक्त इश्तिहार चिपकाने की प्रक्रिया कानूनी तरीके से पूरी की गई और इसे सार्वजनिक स्थान पर उचित तरीके से लगाया गया। इस कदम का उद्देश्य वारंटी प्राप्त व्यक्ति को सूचना प्रदान करना है