छिबरामऊ: तहसील रोड के सामने तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई मासूम बच्चा सहित युवक व महिला हुई घायल अस्पताल भेजा गया
छिबरामऊ के सौरिख रोड पर तहसील रोड के सामने तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई। युवक महिला समेत मासूम बच्चा हुआ घायल। स्थानीय लोगों ने डायल 112 पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सौ शैय्या अस्पताल भेजा जहा पर चल रहा, इलाज सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने छतिग्रस्त मोटरसाइकिल को चौकी भेजा तहसील रोड के सामने हुआ हादसा।