ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के चमरू कपारी गंगटी गांव में 24 जनवरी शनिवार को 5:00बजे हर्षोल्लाश के साथ सोहराय पर्व मनाया।इस अवसर पर खान-पान के साथ-साथ आदिवासियों ने गीत,संगीत,नृत्य का भी भरपूर आनंद उठाया।पुरुष और नवयुवक ढोल,झाल, मृदंग,मांडर आदि बाजार रहे थे।और आदिवासी महिलाएं युवती जमकर नृत्य कर रही थी।सबों के घरों में दूर दराज से आए मेहमान का भी आगमन हुआ है