पटियाली: थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम गढ़िया नगला में खेत की मेड़ के विवाद में महिला से हुई मारपीट, पुलिस जुटी जांच में
थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम गढ़िया नगला में खेत की मेड़ के विवाद को लेकर परिवार के ही लोगों ने एक महिला के साथ मारपीट की, मारपीट में वह घायल हुई। पीड़िता चमेली देवी ने जेठ मीलाल, भतीजे रमेश व जगवीर के विरुद्ध थाने में मारपीट की तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराया। और मामले की जांच शुरू की।