महरौनी। तहसील महरौनी के ग्राम सिलावन में आज दिनांक 6 नवंबर 2025 को दोपहर लगभग 2:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि दो युवक किसी कार्य से जा रहे थे, तभी अचानक सामने से आ रहे वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र हो गए ।