दतिया: गोराघाट गांव में मेडिकल की आड़ में चल रहे बंगाली डॉक्टर के क्लिनिक को सीएमएचओ ने किया सील, नोटिस चस्पा
Datia, Datia | Nov 11, 2025 गोराघाट इलाके में एक बंगाली डॉक्टर के क्लीनिक को दतिया सीएमएचओ डॉ. बी.के. वर्मा ने सील्ड कर दिया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डॉक्टर के पास आवश्यक पंजीयन और डिग्री नहीं थी और वह मेडीकल की आड़ में फर्जी क्लीनिक संचालित कर रहे थे। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। मंगलवार शाम 06 बजे सीएमएचओ ने बताया कि जिले में झोलाछाप और अवैध क्लीनिकों पर कार्रवाई जारी है।