कांके: DGP अनुराग गुप्ता का इस्तीफा, प्रशांत सिंह या सुश्री भाटिया बन सकते हैं नए DGP
Kanke, Ranchi | Nov 5, 2025 झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता ने अचानक इस्तीफा दे दिया.इस इस्तीफे के बाद अब नए डीजीपी बनाने की कवायद तेज हो गई है.झारखंड कैडर सीनियर ips अधिकारि प्रशांत सिंह या MS भाटिया अब अगले डीजीपी हो सकते है. बताया जा रहा है कि दोनों नाम पर चर्चा चल रही है