गौतमबुद्धनगर पुलिस ने शुरू की “Vision Safe Road” पहल, गूगल मैप पर दिखेगी वाहन गति सीमा #GautamBuddhNagarPolice #gbntoday
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने सड़क सुरक्षा और दुर्घटना रोकथाम के लिए शुरू किया "Vision Safe Road: An Extra Mile For Accident Mitigation"। अब वाहन चालक गूगल मैप पर अपने वाहन की वास्तविक गति और मार्ग की अधिकतम गति सीमा देख सकेंगे, जिससे सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा मिलेगा। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह एवं गूगल इंडिया की टीम ने इस अभिनव पहल की शुरुआत की। सुरक्षित रहें, नियमों का पालन करें! #gbntoday #GautamBuddhNagarPolice #VisionSafeRoad #RoadSafety #AccidentPrevention #SmartCity #GoogleMap