धान खरीद केंद्र मिलवां में बुधवार तक करीब नौ हजार किवंटल धान की खरीद हो चुकी है.. इसी बिषय पर शाम करीब चार बजे जानकारी देते हुए खरीद केंद्र पर तैनात टीम ने बताया उक्त खरीद केंद्र के लिए 318 किसानो ने टोकन बुक कर रखा था.. जिनमे 192 किसान धन बेच चुके हैं.. बताया आगामी 15 दिसंवर तक उक्त खरीद केंद्र पर धान की खरीद की जाएगी..