फर्रुखाबाद: मिशन सत्य अभियान के तहत एक दिन की डीएम बनी कक्षा 10 की छात्रा ने सुनी जन समस्याएं, डीएम ने किया स्वागत
मिशन शक्ति अभियान के तहत गंगापार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा मनाली पाठक को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया। एक दिन की डीएम बनी छात्रा मनाली पाठक थाना राजेपुर के ग्राम इमादपुर सोमवंशी की निवासी है। एक दिन की डीएम बनी छात्रा मनाली पाठक का जिलाधिकारी ने फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट में पुष्प देखकर स्वागत किया जिसके बाद डीएम बनी छात्रा ने फरियाद लेकर आए