गुरुग्राम: सोहना नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, 16 दुकानदारों के चालान काटे, ₹6400 नकदी वसूली, दोबारा न लगाने की चेतावनी
गुरुग्राम जिले के सोहना नगरपरिषद ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। परिषद की टीम ने दोपहर बाद नगरपरिषद कार्यालय से अग्रसेन चौक तक का क्षेत्र कवर किया। इस दौरान 16 दुकानदारों के चालान काटकर 6400 रुपए की वसूली की गई। नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी सुमनलता ने बताया कि अभियान प्रतिदिन जारी रहेगा। कस्बे को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करने का लक्ष्य है।