पूर्णिया में निर्दलीय-LJP (R) समर्थकों के बीच झड़प, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Purnea East, Purnia | Nov 1, 2025
पूर्णिया के सधुवैली पंचायत के सोने लाल चौक पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप दास और LJP (R) के समर्थकों के बीच झड़प होने का मामला प्रकाश नया है.चुनाव प्रचार के दौरान दोनों के समर्थक भिड़ गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है मामला शनिवार के के दोपहर लगभग 2:00 बजे का बताया जा रहा है. वहीं निर्धारण निर्दलीय प्रत्याशी के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ.