“दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन: अल फलाह यूनिवर्सिटी पर बुलडोज़र एक्शन की तैयारी” <nis:link nis:type=tag nis:id=DelhiBlast nis:value=DelhiBlast nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=AlFalahUniversity nis:value=AlFalahUniversity nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=Bulldozer nis:value=Bulldozer nis:enabled=true nis:link/>
“नई दिल्ली: दिल्ली ब्लास्ट मामले के बाद फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विश्वविद्यालय के जमीन अधिग्रहण, निर्माण और नियम उल्लंघन से जुड़े कई गंभीर आरोपों की परतें खुलने लगी हैं। प्रशासनिक स्तर पर हुई शुरुआती जांच के बाद यूनिवर्सिटी में अवैध निर्माण पर बुलडोज़र कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्वविद्यालय ने परिसर विस्तार के दौरान सरकारी जमीन और ग्रामीण रास्तों पर कब्जा कर लिया था। डीटीपी इंफोर्समेंट, तहसीलदार और पटवारी द्वारा हाल ही में की गई पैमाइस के बाद अवैध निर्माण गिराए जाने की आशंका बढ़ गई है।