बेतिया: बेतिया समाहरणालय में पेराई सत्र 2025-26 की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न, घटतौली पर होगी कार्रवाई
बेतिया से खबर है जहां आगामी पेराई सत्र 2025–26 की तैयारी को लेकर आज 5नवंबर बुधवार करीब 3बजे समाहरणालय सभागार, बेतिया में ईख पदाधिकारी रेमन्त झा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की सभी चीनी मिलों के प्रतिनिधि, ईख पदाधिकारीगण व किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी चीनी मिलें विभागीय सट्टा नीति के अनुरूप ससमय कैलेंडर