औरंगाबाद: जम्होर थाने की पुलिस ने 3.9 लीटर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
औरंगाबाद पुलिस के द्वारा रविवार के अपराह्न 3 बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जम्होर थाना काण्ड सं-268/25, धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि-2018 के अभियुक्त पवन कुमार उर्फ पंचम पे-अशोक प्रसाद सा+थाना जम्होर को देशी शराब-3.9 ली के साथ गिरफ्तार किया गया।