दंतेवाड़ा: किरंदुल में जन समस्याओं को लेकर मुक्ति मोर्चा ने दिया धरना, नवनीत चांद ने कहा- नहीं मिला न्याय तो बढ़ेगा आंदोलन
धरना प्रदर्शन केदौरान नवनीत चांद ने कहा कि खनिज के दोहन के बाद भी लोगों को नहीं मिल रहा लाभ, किरंदुल एनएमडीसी विस्तारीकरण प्रोजेक्ट निक्षेप-14-एन एम टी 14 के प्रोजेक्ट रिपोर्ट के दावो, डी एम एफ टी-सी ए सार की राशि स्वीकृति कार्य, लौह अयस्क लोडिंग रेलवे रेक पॉइंट पर बरती जा रही गंभीर लापरवाही के विरुद्ध ई डी की जांच की मांग भी की गई।