ढांड: गांव हाबड़ी में एक सरकारी प्राइमरी विद्यालय में दूसरी कक्षा के बच्चे के साथ किया कुकर्म , परिजनों ने आज किया हंगामा
Dhand, Kaithal | Apr 6, 2024 गांव हाबड़ी में एक सरकारी प्राइमरी विद्यालय में दूसरी कक्षा के लड़के के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि स्कूल समय में बच्चे को 10 रुपये और टाफी देकर ले जाया गया और विद्यालय से बाहर दुष्कर्म किया गया। इस घटना के बाद परिजनों ने रोषस्वरुप विद्यालय में शनिवार को हंगामा किया।