ढांड: कातिलाना हमला करने के मामले में 3 आरोपी ढांड पुलिस द्वारा काबू किए गए
Dhand, Kaithal | Apr 3, 2024 थाना प्रबंधक ढांड इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार की अगुवाई में एएसआई बलजीत की टीम द्वारा करते हुए आरोपी ढांड निवासी विशाल उर्फ सेठी, गुलजार व गुरमीत को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ढांड निवासी अमन की शिकायत अनुसार वे दो भाई हैं। करीब 7/8 महीने पहले गली में घर के पास बैठने को लेकर पड़ोसी सतीश के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी।