कांके: डोरंडा के जैप वन ग्राउंड में सीएम ने इप्सोवा के तीन दिवसीय दिवाली मेले का किया उद्घाटन
Kanke, Ranchi | Oct 16, 2025 डोरंडा स्थित जैप वन ग्राउंड में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे सीएम हेमंत सोरेन ने इप्सोवा की तीन दिवसीय दिवाली मेला के उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में कुल 112 स्टाल लगाए गए हैं। इनमें खानपान से जुड़े 24 स्टॉल लगाए हैं। मेले में शस्त्र प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसके अलावा तीरंदाजी खास आकर्षण का केंद्र