बेनीपट्टी: बेनीपट्टी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मिनी मैराथन का आयोजन किया गया
बेनीपट्टी में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर रविवार को Run for Vote का slogan के साथ 7Km का mini marathon कराया गया। इस कार्यक्रम में बेनीपट्टी एसडीओ सारंग पानी पांडेय, MEO साहब एवं बेनीपट्टी थाना के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।