सिराली: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराली में चिकित्सकों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
Sirali, Harda | Feb 20, 2025 सिराली :- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराली में स्थानीय चिकित्सकों ने डॉक्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर की जा रही हड़ताल के तहत हाथ में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया और ड्यूटी की। स्थानीय चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके चौधरी ने बताया कि 20 फरवरी को 3 बजे बताया कि प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है।