तुरकौलिया: सदर अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में भयमुक्त चुनाव कराने के लिए अर्धसैनिक बल के जवानों ने रविवार से संभाला मोर्चा
सदर अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में भयमुक्त चुनाव कराने के लिए अर्धसैनिक बल के जवानों ने रविवार से मोर्चा संभाल लिया है। शाम आठ बजे स्थानीय पुलिस अधिकारी व दंडाधिकारी की मौजूदगी में भोपतपुर, कोटवा,पीपराकोठी,तुरकौलिया, रघुनाथपुर,व बंजरिया में वाहन जांच किया जा रहा है। ताकि कोई उम्मीदवार या उसका समर्थक किसी मतदाता के बीच शराब या पैसा वितरण नही कर सके।