गुहला: पीओ पकड़ो स्टाफ द्वारा अलग अलग मामलों में 2 उद्धघोषित अपराधी काबूः-डीएसपी कुलदीप सिंह गुहला
Guhla, Kaithal | Apr 10, 2024 पीओ/बेल अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी उपासना के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाते हुए पीओ स्टाफ इंचार्ज एसआई ओमप्रकाश की अगुवाई अलग अलग मामलों में 2 अपराधियों को काबू कर लिया गया।पीओ पकड़ो स्टाफ के एएसआई राजकुमार की टीम द्वारा भागल निवासी सुमित को काबु कर लिया गया। प् 23 मई 2019 को एंटी नारकोटिक सैल द्वारा गांव नरड़ के पास से सुमित को काबू किया है