बीकानेर: स्क्रैप से भरी गाड़ी को खुर्द-बुर्द करने का मामला मुक्ता प्रसाद थाने में दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में स्क्रैप से भरी गाड़ी को खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया है। पूगल रोड निवासी मोहम्मद जफर पुत्र नूर मोहम्मद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने 11 अक्टूबर 2025 को ट्रक नंबर PB 13 BQ 8515 में 18 टन स्क्रैप भरवाकर गोविंदगढ़ मंडी, पंजाब के लिए रवाना किया था। ट्रक चालक सुखबिंदर उर्फ बिंदर माल लेकर मंडी नहीं पहुंचा और स्क्रैप को खुर्द-बु