मारवाड़ जंक्शन के सोमेशर एवं जवाली के बीच पुल संख्या 613 पर ब्लॉक डालने के कार्य के चलते अजमेर रेल मंडल प्रबंधक राजू भूतड़ा के निर्देश से आज 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक तीन दिनों तक जोधपुर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द किया गया है ,अनेक ट्रेनों को लूणी भीलडी होकर डायवर्ट किया गया है,मारवाड़ जंक्शन स्टेशन अधीक्षक बाल किशन शर्मा ने यह जानकारी दी।