मिश्रिख: भउआपुर में जमीनी विवाद के चलते चाचा ने भतीजे को बांका मारकर बुरी तरह जख्मी किया
जनपद के खैराबाद थाना क्षेत्र के भउआपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते चाचा ने भतीजे को बांका मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया घायल भतीजे को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए परिवार के सदस्यों के द्वारा अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने हालात को नाजुक बताई और उपचार जारी है बताया जा रहा है घर में जमीन को लेकर भाइयों में विवाद चल रहा था।