सीतामऊ: शासकीय माध्यमिक विद्यालय दीपाखेड़ा में गीता जयंती पर सामूहिक गीता पाठ का आयोजन
कार्यक्रम में शिक्षक गोपाल पाण्डे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता के पंद्रहवें अध्याय के श्लोकों का भावपूर्ण वाचन एवं सरल व्याख्या प्रस्तुत की,संसार रूपी उल्टे अश्वत्थ वृक्ष के माध्यम से वैराग्य, निष्काम कर्म एवं आत्मस्वरूप जैसे गहन विषयों को विद्यार्थियों के समझने योग्य ढंग से समझाया,