इकदिल के सराय जलाल निवासी दयानंद दोहरे का 12 वर्षीय बेटा कृष्णा 31 अक्टूबर की दोपहर पिता के डांटने से नाराज होकर घर से चला गया था। देर शाम तक घर न लौटने पर स्वजन ने उसे आसपास नाते रिश्तेदारी में उसकी खोजबीन की पर कृष्णा का कोई पता नही चला। बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार को भरथना के पाली गांव से बालक को पुलिस ने बरामद किया।