बरवाडीह: बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना जिला प्रशासन की प्राथमिकता: डीसी, नगर भवन में कार्यशाला का आयोजन
लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में नगर भवन परिसर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षा विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी देना तथा ज्ञान सेतु एवं संपूर्ण शिक्षा कवच के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों एवं शिक्षकों को प्रशिक्षित करना था। उपायुक्त ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हम सबों की प्राथमिकता होनी चाहिए।