पाली: दीपावली के त्यौहार को लेकर पाली शहर में कोतवाली एवं यातायात पुलिस ने पांच दिन से शुरू किया एक्शन प्लान, बनाए चालान
Pali, Pali | Oct 17, 2025 दीपावली के त्यौहार को लेकर आगामी पांच रोज तक पाली शहर के बाजार में जाने वाले लोग आसानी से खरीदारी कर सके उसको लेकर कोतवाली थाना पुलिस एवं यातायात पुलिस की ओर से पांच दिवसीय एक्शन प्लान शुरू करते हुए दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के चालान बनाए गए हैं तो वहीं नगर निगम की डिओसी शाखा को भी तैनात किया गया है। इसे लेकर यह व्यवस्था पांच रोज तक रहेगी