पोड़ैयाहाट: दुर्गा पूजा में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पोड़ैयाहाट में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
दुर्गा पूजा में कानून व्यवस्था के मद्देनजर पोड़ैयाहाट में शनिवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।थाना से आरंभ होकर बंगाली टोला , मुख्य सड़क,बांझी रोड आदि होते हुए पुनः थाना पहुंचकर मार्च का समापन हो गया। इस दौरान लोगों से शांति, सद्भावना और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई।मार्च में SI रविंद्र राय, SI रजनीश कुमार, SI पप्पू कुमार समेत जवान शामिल थे।