बड़वाह: बड़वाह नपाध्यक्ष ने ₹17.36 लाख की लागत से बनने वाले दो कर्मचारी क्वार्टर का किया भूमि पूजन
बड़वाह तहसील परिसर के पास नगर पालिका प्रांगण में बुधवार को 17.36 लाख की लागत से बनने वाले दो कर्मचारी क्वार्टर का नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता व वार्ड 18 के पार्षद प्रतिनिधि विजय महाजन ने पूजन अर्चन कर भूमि पूजन किया है।नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने शाम पांच बजे बताया कि परिसर में कर्मचारियों के लिए बनने वाले यह दो क्वार्टरों की लागत लगभग 17.36 लाख रुपए है।